![Shaurya News India](backend/newsphotos/1737783847-whatsapp_image_2025-01-24_at_6.45.09_pm.jpg)
देशभर में अमूल दूध एक रुपए सस्ता हो गया है। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा है कि
अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतें घटाई गई हैं। नई कीमतें यानी 24 जनवरी से ही लागू होंगी।
कीमतों में बदलाव के बाद अमूल गोल्ड एक लीटर पैकेट की कीमत अब 65 रुपए और फ्रेश मिल्क का एक लीटर का पैकेट 53 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी-स्पेशल के दामों में कटौती की गई है।