पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध असलहा/शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः24.06.2024 को उप-निरीक्षक मनोज राय मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से संदिग्ध अभियुक्त दिवाकर यादव पुत्र स्व0कन्हैया यादव निवासी अहरौरा खासडीह थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया ।
जिसके पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-124/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366