वाराणसीः भारतीय सेनाओ में मौजूद अवसरों के लिए युवा तेजस लर्निंग फाउंडेशन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. 350 छात्रों के लिए कर्दमेश्वर महादेव इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रताप सिंह और सहयोगी शिक्षकों के नेतृत्व में अभियान चला. इसमें छात्रों को रक्षा बलों में शामिल होने के तरीके के बारे में बताया गया. इस मौके पर अल्पना गुप्ता, चन्दन शाह, आकाश शर्मा और यतेंद्र सिंह ने छात्रों को रक्षा बलों के बारे में जानकारी दी और रक्षा बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया.
रिपोर्ट- अनंत कुमार