Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

️चंदौली। चंदौली में विमल वाटिका में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आदिवासी समाज आदिवासी नृत्य संस्कृत में वेशभूषा में पैदल जुलूस निकालकर सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज का इतिहास बहुत ही प्राचीन है, ब्रिटिश शासन के दौरान अंग्रेजों के खिलाफ कई लड़ाइयां में आदिवासी समाज के लोगों ने भाग लिया गोंडवाना की प्रसिद्ध रानी दुर्गावती जिन्होंने मुगलों के खिलाफ वीरता पूर्वक लड़ाई लड़ी और उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज देश की प्राचीन और समृद्ध विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने आदिवासी परंपराओं को सहते हुए उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास तेज करने की आवश्यकता पर बोल दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया सभी ने आदिवासी समाज के प्रति अपना समर्थन दिया कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने शिरकत दी। इस मौके पर कैलाश खरवार विधायक चकिया, जीत सिंह खरवार उपाध्यक् षअनुसूचित जात व अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश सरकार, रामजी गोंड राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रामजन्म गोंड जिला अध्यक्ष चंदौली, डॉ.शंभूनाथ गोंड रमाशंकर खरवार, निधि गोंड महिला मोर्चा अध्यक्ष, महादेव गोंड आदि।

इस खबर को शेयर करें: