
जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिo जौनपुर इकाई की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।
होने वाले आगामी महाधिवेशन पर चर्चा
महाधिवेशन को सफल बनाने पर चर्चा
नए सदस्यों को जोड़ने पर चर्चा
पत्रकारों पर होने वाले हमले व फ़र्ज़ी मुकदमे पर चर्चा
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला प्रभारी शशिकांत मौर्या के आदेश पर सबने मिलकर आज का अध्यक्ष नियुक्त किया और सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।
बैठक में आने वाले कल में सदस्यों को जोड़ने के लिए विस्तृत चर्चा हुई।जिसमें अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से निवेदन किया कि आप सभी को मेहनत करके सभी तहसीलों में जाकर नए सदस्य नियुक्त करने की भरपूर कोशिश करना होगा ।
सभी सदस्यों ने प्रभारी से मोo हाशिम (हारून) को संगठन में जोड़ने को कहा है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, इम्तियाज अहमद, इजहार हुसैन, जिला महासचिव मनीष श्रीवास्तव, अनवर हुसैन, राहुल गुप्ता, रियाजुल हक़, जिला संगठन
मंत्री कलीम अहमद, जिला सचिव असलम खान, आबिश इमाम सनी, जिला आई टी सेल प्रभारी मोo अल्ताफ, मोo हाशिम (हारून) जितेंद्र बहादुर सिंह, आदि मौजूद रहे।