![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713609450-9361a78b-567a-48c6-ade6-954677697dba.jpg)
गोरखपुरः सतवंत सिंह अंबेडकर नगर और गोरखपुर को जोड़ने वाले कम्हारिया घाट पर स्थित पुल के निर्माण के लिए आंदोलन करने के लिए जाने जाते हैं
आज कम्हारिया घाट पर पुल बन जाने की वजह से गोरखपुर अंबेडकर नगर आजमगढ़ सहित अन्य जिलों से आने-जाने के लिए बहुत ही ज्यादा सहूलियत लोगों को हुई है इसका श्रेय सतवंत सिंह को ज्यादा जाता है
सतवंत सिंह का सामान्य वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्गों में भी ज्यादा पैठ है जिसकी वजह से अन्य दलों में बड़ी बेचैनी
सतवंत सिंह निर्दल प्रत्याशी होने के साथ-साथ लोगों के बीच में ज्यादा है लोकप्रिय इसलिए अन्य दलों का बिगड़ सकता है आंकड़ा