Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः जैतपुरा थानान्तर्गत शुक्र वार की साम को तेलियाना रेलवे फाटक के समीप सफेदरंग का कुर्ता और सफेद आसमानी रंग का चेक दार लूंगी पहने एक अज्ञात (65 ) वर्षीय वृद्धा का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया।क्षेत्रीय लोगो ने  तत्काल पुलिस को सूचना दिया ।सूचना मिलते मौके पर सरैया चौकी इंचार्ज के 0के 0 गुप्ता   पहुँच कर शव को कब्जे में लिया। आलाधिकारीयो को सूचना दिया।र्पुलिस काफी देर तक शव का पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शव का शिनाक्त नही हो सका। कुर्ते के जेब का तलाशी लेने पर जेब से कुछ नही मिला। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

रिपोर्टर- मनोज कुमार

 

 

 


 

 


 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: