![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738662516-whatsapp_image_2025-02-03_at_11.50.54_pm.jpg)
अनंत काशी गुरुकुल की स्थापना- 3- 02- 2024 को शिव नगर कॉलोनी पांडेयपुर में वाराणसी के प्रकांड विद्वान पंडित राजेश कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। इस गुरुकुल का उद्देश्य बच्चों को सनातनी शिक्षा पद्धति से जोड़ना है,और यह गुरुकुल पूरी तरीके से पुरातन शिक्षा पद्धति के अनुसार चलाई जाएगी बच्चों के सर्वांगीण विकास भारत एवं विश्व को एक नई दिशा देगा
इस मौके पर मुख्य ट्रस्टी के अलावा सनातनी अच्छे वक्ता विद्वान सनातनी श्री रामानंद जी ,अमेरिका से आई नंदिनी शर्मा ,संदीप शर्मा ,प्रवीण ,सिद्धार्थ रस्तोगी ,प्रमोद मिश्रा नीरज मिश्रा, अमित सोलंकी एवं अन्य गण मान्य व्यक्ति इस गुरुकुलम स्थापना में मौजूद रहे।
वही गुरुकुल की संस्थापक पंडित राजेश कुमार मिश्रा का कहना है की इस गुरुकुल का नाम ही अनंत काशी के नाम से इसी उद्देश्य के साथ रखा गया है कि इसका कभी अंत न हो और इस गुरुकुल से पूरे विश्व के बच्चे आकर एक अच्छी शिक्षा लेकर भारत को और विश्व को एक अच्छी पहचान एवं सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़े।
उन्होंने बताया कि यह जो समय चल रहा है इस समय को देखते हुए हम वर्तमान सरकार से भी चाहेंगे कि सरकार भी हमारे गुरुकुल को एक पहचान दे जिससे कि हमें इस गुरुकुल को चलाने में और अच्छी मजबूती मिल सके।