Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के जमालपुर में कुछ अराजकतत्वों ने गुरुवार की रात में बिजलीं का खम्भा ट्रैक्टर से तोड़ दिया । अराजकतत्वों पर कार्यवाही को लेकर ग्रामीणो ने प्रदर्शन किया ।

 


जमालपुर निवासी कुमारी देवी पत्नी श्यामजीत यादव 6 महीने पहले 5 एचपी का कनेक्शन कराए थे । 15 दिन पूर्व बिजली विभाग के जे ई सुभाष यादव ने उनका कनेक्शन जोड़ सुचारू रूप से उनका पंप चालू करा दिया ।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि गुरुवार की रात 11 बजे महमदपुर के कुछ अराजकतत्वों ने 11 हजार बोल्टेज चलती हुई बिजली के खंभे को  ट्रैक्टर ट्राली के धक्के से मारकर तोड़ दिया ।

 

जब तक ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पहुंचते तब तक वहा से भाग गए। इसकी सूचना तत्काल 112 नंबर को दी गई । मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना थाने पर दिया गया ।

 

उसके बाद बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवाई गई। खंभे के टूटने से जमालपुर,महमदपुर सरौली गावो के बिजली कार्य बाधित हो गया है  जब सुबह कनेक्शनधारी प्यारी देवी का लड़का निलेश अपने पंपीसेट पर पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठे अराजकतत्वों ने मारपीट कर घायल कर दिया ।

 

 

इसकी सूचना भी 112 नंबर से साथ चौकी प्रभारी को दी गई।मौके पर पुलिस के पहुचने से पहले वहा से भाग खड़े हुए। जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया । 

 


  प्रदर्शन करने वालो में जाहिद खान, अशरफ, किसान, चंद्रहास, शैलेश, ओमप्रकाश, इंद्रासन, रमेश यादव( पूर्व बीडीसी), अमरनाथ यादव,असलम, बब्बल, चंचल, अंकुर इत्यादि लोगों मौजूद रहे ।

 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: