लखनऊः वाईएसआर तेलंगाना पार्टी प्रमुख वाईएस शर्मिला ने गुरुवार 4 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है। उन्होंने बुधवार को इडुपुलापाया की अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा की घोषणा की थी। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी मौजूद रहे।
हाल ही में तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी वाईएस शर्मिला ने लगातार कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा क्योंकि इससे वोट बिखर जाते।
रिपोर्ट- रोशनी