Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीःसैंपलिंग विभाग द्वारा नियमा विरुद्ध कार्यवाही से व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हैं। सकलडीहा कस्बे में खाद्य रसद विभाग द्वारा सैंपलिंग जांच की कार्रवाई किए जाने से व्यापारियों में खलबली मच गई। वहीं व्यापारियों द्वारा संबंधित अधिकारियों से विरोध दर्ज कराते हुए नियम अनुसार कार्यवाही करने की मांग की गई। कुछ व्यापारियों द्वारा यह भी बताया गया कि जब भी त्यौहार का सीजन उत्पन्न होता है, तो यह अधिकारी धनउगाई व अधिकारियों के निर्देशन में जांच का कार्य करते हैं। अधिकारी द्वय द्वारा समय-समय पर व्यापारियों को नियमों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए तो किसी भी व्यापारी द्वारा अनियमित बरतने की आवश्यकता ही ना हो। वहीं व्यापारियों का विरोध था कि अगर आपको सिंपलीग जांच करनी ही है तो सीरियल वाइज छोटे-बड़े सभी दुकानदारों की जांच करनी चाहिए। परंतु किसी एक प्रतिष्ठान को टारगेट कर वहीं पर जांच करना यह नियम विरुद्ध दर्शाता है और ऐसे कार्यों का संपूर्ण व्यापार मंडल विरोध करता रहेगा। आपको बताने चले कि गुरुवार को व्यापारी सुरक्षा बैठक चन्दौली एसपी० आफिस (पुलिस लाइन) में समय-12:30 बजे से होना सुनिश्चित हुआ था। उक्त बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक  व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए उपस्थित रहेंगे। जिसमे सभी  व्यापार मंडल के जिला,नगर,बाजार,कस्बो के सभी अध्यक्ष, महामंत्री,एवं पदाधिकारीयो की उपस्थिति आवश्यक थी। उक्त आशय के संबंध में जिलाध्यक्ष- व्यापार मंडल चन्दौली लक्ष्मीकान्त अग्रहरि द्वारा सभी को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया था। वही सकलडीहा कस्बे के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ उनके पदाधिकारीयो की टीम द्वारा बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हुई थी। कि तभी जानकारी प्राप्त की सकलडीहा कस्बे में एक प्रतिष्ठित मिष्ठान की दुकान पर सैंपल विभाग के अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है। जिस पर पदाधिकारी द्वारा अधिकारियों से नियम अनुसार कार्य करने के लिए आग्रह किया गया।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: