Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

बांदाः बांदा में एक व्यक्ति को सर्प ने काटा जिससे गुस्सा होकर व्यक्ति ने सांप को ही काटकर खा डाला. मामला जनपद बांदा थाना कमासिन क्षेत्र के अंतर्गत स्योहट गांव का है. जहां पर एक अधेड़ व्यक्ति को सर्प ने डस लिया. जिससे गुस्साएं व्यक्ति ने सर्प के टुकड़े-टुकडे कर अपना निवाला बना लिया.

व्यक्ति का नाम माताबदल यादव है. सूचना मिलने पर घबराये परिजनों ने आनन-फानन में व्यक्ति को व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाकर जिला अस्पताल बांदा में जाकर भर्ती कराया है. जिला अस्पताल बांदा में जाकर भर्ती कराया है. वहीं डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि अधेड़ व्यक्ति की हालत स्वस्थ है और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है.

रिपोर्ट- फैयाज खान
 

इस खबर को शेयर करें: