बलुआ पम्प कैनाल से जुड़ी नहरों में पानी विगत 15 दिनों से ठप्प पड़ा है । धान की फसल सुख रही है । कैनाल का चक्कर काटते काटते नाराज किसानों ने शनिवार को संदीप सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।
बलुआ पम्प कैनाल से जुड़े कैथी,बलुआ,डेरवा,महुअर,भगवानपुर,फुलवरिया,पहाड़पुर,समुदपुर,पूरा गनेश, पूरा विजयी,गुरेरा,रईया आदि गांवो के किसानों को पानी की सप्लाई होती है । यहां पम्प कैनाल पर विगत 15 दिनों से नहरों में पानी की सप्लाई ठप्प पड़ी है । इससे जुड़े गांवो के किसानों की फसल पानी के अभाव में बर्बाद हो रही है । बलुआ पम्प कैनाल पर पहुँचे दर्जनों की संख्या में किसानों ने संदीप सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में निरीक्षण किया तो यहां एक भी कर्मचारी को न पाकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि किसानों की फसल सुख रही है । अधिकारी और कर्मचारी नदारद है । कई दिनों से किसान यहां कैनाल का चक्कर काट रहे है । जबकि सरकार का सख्त आदेश है कि किसानो को टेल तक पूरी क्षमता से नहर चलाये । यहां धान रोपने से लेकर अब तक कैनाल कर्मियों का नाटक कई बार हो चुका है । युवा बाहर नौकरी छोड़ पैतृक रोजगार करने में लगे है तो कैनाल के अधिकार और कर्मियों का लापरवाही शुरू हो गयी है ।
इस दौरान एड.संदीप सिंह,राणा प्रताप सिंह,अजीत सिंह,सन्तोष राम,महेश निषाद,शिवम सिंह,अंश सिंह,आकाश सिंह आदि किसान उपस्थित थे ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी