वाराणसी थाना मंडुवाडीह क्षेत्र पहाड़ी गेट के पास लगभग वर्षों से रास्ता ठीक ना होने के कारण बरसात की पानी लग जाता है।
और उसी रास्ते में जगह-जगह गड्ढे होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है।
पहाड़ी गेट से लेकर नकाई जाने वाली रोड अत्यंत ही दैनी स्थिति में जनमानस को और क्षेत्रवासियों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, पढ़ने वाले बच्चे स्कूल जाते समय फिसल कर इस गड्ढे में गिर भी जाते हैं और उनके यूनिफॉर्म स्कूली ड्रेस खराब हो जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है की क्षेत्रीय विधायक भी उसी रोड से आते जाते हैं लेकिन इस रास्ते का कोई सूधं लेना मुनासिब नहीं समझे।
कल वहां की जनता सरकार पर सवाल उठाते हुए चक्का जाम कर दिए और विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। अगर उसे क्षेत्र में कोई बीमार हो जाए एंबुलेंस की सहारा लेना पड़े कितनी स्कूल की गाड़ी उसी रास्ते से गुजरना पड़ता है।
लेकिन उस रास्ते को लेकर वहां की जनता रोहनिया विधायक के खिलाफ आक्रोशित होकर के नारे बाजी की और मांग की जब तक यह रास्ता नहीं बनेगा तब तक मेरा आंदोलन जारी रहेगा।
और क्षेत्र वासियों ने प्रेजेंट सरकार से निवेदन भी किया, कि इस रास्ते की स्थिति देखते हुए जल निकासी सीसी रोड बनवाने की कृपा करें, ताकि जनमानस को आने जाने के लिए कोई दिक्कत ना पड़े।