![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718433402-whatsapp_image_2024-06-14_at_8.05.27_pm.jpg)
चंदौली टाण्डाकला ग्राम सभा में स्कूल मार्ग पर लगा लोहे का विद्युत पोल कई वर्षों से जर्जर हो चुका है । होकर लटक चुका है। ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी पोल नही बदलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।
टांडाकला ग्राम सभा में अभी भी कई लोहे के विद्युत पोल लगे है । जिसमे स्कूल मार्ग पर चौराहे के पास लगा लोहे का खम्भा जर्ज़र हो चुका है। उसी खम्भे पर केवल तार कई बार जल जाने के कारण केवल नँगा हो चुका है । यह हाल कई लोहे के खम्भे का है ।
कई बार केवल तार जलकर टूट गया है। जिसको बिजली विभाग के लाइनमैन द्वारा केवल तार जोड़कर खुला ही छोड़ दिया गया है। इससे आंधी तूफान आने से सभी खुला तार लोहे के खंभे में सट जाता है।
इससे खंभे में बिजली उतरने लगता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार हादसा होते हुए बच गया है। बकरी, गाय को कई बार बचाया गया है ।
नाराज गांव के अतुल यादव,कल्लू मिश्रा,अरुण कुमार, चांद बाबू, जग्गा, मुस्ताक, अफताब, गोपी, विपुल यादव आदि ग्रामीणों ने आक्रोशी तो होकर प्रदर्शन करते हुए उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया कि जल्द से जल्द जर्जर लोहे के खंभे बदले नहीं गए तो हम लोग आगे भी प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366