Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर बड़कीबारी निवासी शिवपूजन यादव भगत के मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लगने से खाद्य सामग्री सहित पशु की भी जलकर मौत हो गयी । 

 


 हसनपुर बड़कीबारी स्थित शिवपूजन यादव भगत जी का परिवार मकान में रहता है । दोपहर को तेज लू के कारण सभी लोग घर मे थे ।

 

घर के बरामदे में ही मड़ई में अनाज,सायकिल व अन्य सामग्री के साथ गाय बंधी थी । मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गयी । सब सामान जलकर राख हो गया । मड़ई में बंधा गाय की मौत हो गयी ।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366 

इस खबर को शेयर करें: