![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716106900-whatsapp_image_2024-05-18_at_7.49.08_pm.jpg)
चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर बड़कीबारी निवासी शिवपूजन यादव भगत के मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लगने से खाद्य सामग्री सहित पशु की भी जलकर मौत हो गयी ।
हसनपुर बड़कीबारी स्थित शिवपूजन यादव भगत जी का परिवार मकान में रहता है । दोपहर को तेज लू के कारण सभी लोग घर मे थे ।
घर के बरामदे में ही मड़ई में अनाज,सायकिल व अन्य सामग्री के साथ गाय बंधी थी । मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गयी । सब सामान जलकर राख हो गया । मड़ई में बंधा गाय की मौत हो गयी ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी