Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी जिले के ग्राम सभा अयोध्यापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय सिरसा में वार्षिकोत्सव और 5 पास बच्चों के विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार सिंह शामिल हुए। 

कार्यक्रम में उत्तीर्ण बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और उनके द्वारा देश के विकास में योगदान की आशा जताई गई। जिला पंचायत सदस्य सुनील कुमार सिंह ने बच्चों को उनके अच्छे कार्यों के लिए सराहा और उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही, उन्होंने अन्य बच्चों को शिक्षा की महत्वता समझाते हुए उन्हें अच्छे भविष्य के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित लोग और शिक्षक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों की मेहनत और सफलता पर गर्व व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनकी सफलता की कामना की।

यह कार्यक्रम बच्चों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना और उन्होंने शिक्षा के प्रति अपनी लगन और निष्ठा को और भी मजबूत किया।

 

इस खबर को शेयर करें: