चंदौलीः शहाबगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ने शनिवार को वार्षिकोत्सव और अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया। कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया गया। बच्चों ने खेल-कूद और प्रतियोगिताओं में भाग लिया, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक विजई प्रसाद ने विद्यालय में उपलब्ध योजनाओं की जानकारी दी और अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने की अपील की।इस अवसर पर द बनारस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक उपेंद्र मिश्रा ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा से कोई भी मुश्किल आसानी से आगे बढ़ सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबू नंदन साहनी ने की, जबकि संचालन विकास यादव ने किया। इस अवसर पर कई अध्यापक, अभिभावक, और बच्चे उपस्थित रहे।