Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः नगर पंचायत के स्टेशन रोड स्थित वार्ड नं0 7 नेहरू नगर में अति प्राचीन मां काली माता का वार्षिक श्रृंगार बङे ही हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया । जहाँ सोमवार की सुबह से देर रात तक काली माता का दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी लाइनें  लगी रही ।

जहाँ मंदिर के मुख्य पुजारी जवाहर पाण्डेय उर्फ लोटन गुरू ने बताया कि यूं तो मां का आशीर्वाद सदा अपने भक्तों पर रहता ही है, परंतु नवरात्रि में मां काली का दर्शन पूजन करने से भक्तों की मनचाही मुराद पुरी होती है । शाम के समय आरती हुई तथा भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया । भक्तों के द्वारा देवी गीत पचरा गाकर भक्तजन काली माता का पूजन किये ।

नवरात्रि में भक्तजन अपने बच्चों का मुंडन  संस्कार भी कराते हैं । मंदिर में पूरे नवरात्रि भर सप्तशती का पाठ, दुर्गा चालीसा, यज्ञ हवन होता रहता है ।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी


 

इस खबर को शेयर करें: