Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली। मुगलसराय ग्राम बहादुरपुर स्थित बाबा भोले शहिद रहमतुल्लाह अलैह अजमेरी का सालाना उर्स मुबारक सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कव्वाली का आयोजन बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया। नूर मोहम्मद और नूर सबा ने बताया कि हर वर्ष कमेटी अंजुमन सदाये हक की ओर से उर्स मुबारक मनाया जाता है।

इस उपलक्ष्य में सोमवार को बाद नमाजे फजर गुस्ल, कुरान खानी की रस्म अदा की गई। आयोजक नूर मोहम्मद के घर से चादर निकाली गई,

पांच बजे चादर, सात बजे जलसा, रात नौ बजे लंगर साढ़े नौ बजे महफिल-ए-कव्वाली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेहमाने ख़ुशूशी औसाफ अहमद अल्फ

संख्यक प्रदेश अध्यक्ष और दुर दराज गांव के सभी लोगों ने हाथ उठाकर दुआ मांगी वही नसीम वारसी मुंबई कव्वाल ने बाबा की कव्वालियां प्रस्तुत कर जायरीने को निहाल किया। वहीं देश भक्ति कव्वाली भी प्रस्तुत किया।

 

इस खबर को शेयर करें: