Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली सकलडीहा। नागेपुर निवासी हजरत आशी महेबूब चिश्ती निजामी (गद्दीनाशीन ) दादा पीर हजरत रोशन जमीर  चिश्ती निजामी का सालाना उर्स रविवार  को संपन्न हुआ। 

 

हजरत रोशन जमीर चिश्ती निजामी का उर्स का कार्यक्रम अपने आवास ग्राम नागेपुर सकलडीहा में आयोजित किया गया। उर्स के पहले दिन बृहस्पतिवार को अयोजित दिन मे लंगर खानी व कुरान खानी व रात्रि को कव्वाली का आयोजन किया गया।

 

उर्स के दूसरे दिन दरगाह आवाजापुर हजरत रोशन जमीर चिश्ती निजामी के मजार पर चादर चढ़ाई गयी। बा जमात नमाज पढ़ी गई। रात्रि कव्वाली का प्रोग्राम किया गया। उसके तीसरे दिन कव्वाली का प्रोग्राम हुआ

इस मौके पर उन्होंने मुल्क में अमन चैन व भाईचारा कायम रहने की दुआ भी मांगी। हजरत आशी महेबूब चिश्ती निजामी (गद्दीनाशीन ) ने बताया कि खान काह पर दिन में कुरानखानी एवं लंगरखानी व चादर गागर उठाने की रस्म अदा की गई। उर्स में बड़ी संख्या में पहुंचे जायरीनों ने दरगाह पर नमाज व फातिहा पढ़ी और चादर चढ़ाई गयी।

 

रात दस बजे के बाद  बृहस्पतिवार को हुई कव्वाली में मशहूर कव्वाल वसीम चिश्ती  मुगलसराय ने बेहतरीन नजारा पेश करते हुए वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: