![Shaurya News India](backend/newsphotos/1728468402-whatsapp_image_2024-10-08_at_12.43.39_pm.jpg)
बलिया के बैरिया तहसील के एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला एएनएम के पति ने मुख्यमंत्री व पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पत्र में उसने उल्लेख किया है कि शादी के बाद उसने पत्नी को पढ़ा-लिखा कर एएनएम कोर्स और ट्रेनिंग करवाई। पत्नी स्वास्थ्य विभाग में एएनएम बन गई।
लेकिन पत्नी तलाक लेने का उसपर अब दबाव बना रही है।
युवक का आरोप है कि वह किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करने के चक्कर में है। इसलिए अनपढ़ व बेरोजगारी का ताना मारती है। मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करती है। घर में घुसने से मना करती है। समझाने-बुझाने पर कहती है कि तुम्हारे जैसे गंवार, जाहिल के साथ रहने व तुम्हारी पत्नी कहलाने में शर्म आती है।
पत्र में पीड़ित ने उल्लेख किया है कि बीते 20 अगस्त को पत्नी के कमरे पर गया था, उसी दौरान पत्नी का भाई व उसका सहकर्मी तीन चार लोगों के साथ पहुंचे। उसे मारा पीटा गया। जबरदस्ती सादे कागज पर हस्ताक्षर बनाने व तलाक देने के लिए दबाव देने लगे। पीड़ित पति ने पत्नी पर फर्जी मुकदमे में फंसाने व दूसरे से शादी करने का आरोप लगाया।
पीड़ित ने बैरिया व करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस को तहरीर देकर पत्नी व उसके सहकर्मी पर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। वहीं, बैरिया थानाध्यक्ष रामायण सिंह का कहना है कि इस तरह का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। अगर शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।