Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जी हाँ मामला बरेली का है, जहाँ पत्नी ने पति को इतना डराया कि वो खुद ही फंदे से झूल गया,

सिमरन और राज आर्य की शादी 2024 में हुईं थी, सिमरन का भाई पुलिस में सिपाही था तो वो अक्सर ही छोटी छोटी बात पे उसे बुलाकर राज को डराती और दबाती थी....

चार दिन पहले बाहर खाना खाने की जिद्द पे अड़ी सिमरन ने गुस्से में अपने भाई को बुलाया और अपने पति को थाने भिजवाकर खूब पिटवाया और अपने घर चली गयी...

दो दिन बाद उसने स्टेटस लगाया कि "मैंने केस फ़ाइल कर दिया है अब तू तेरे माँ बाप सड़ना जेल में"

इस बात से राज इतना डर गया कि अपने माँ बाप को बचाने के लिए खुद ही फांसी पे झूल गया...

और माँ बाप के लिए लिख गया कि माँ पापा मुझे माफ़ कर देना, अब मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूँ"

पड़ गयी सिमरन के कलेजे को ठंडक अब खुश हो गयी सिमरन की जिंदगी मर गया वो शख्स जो सुबह उठकर उसे देखता था


 

इस खबर को शेयर करें: