लेखपाल वेद प्रकाश दुबे को गिरफ्तार कर टीम लेकर पहुंची कोतवाली।
सदर कोतवाली पर लेखपाल संघ के लोग हुए एकत्रित।
लेखपाल संघ के लोग हुए एकत्रित,टीम पर लगाया जबरन पकड़ने का आरोप।
जमीन पर रख पैसों को जबरन जेब में डालने का लेखपाल संघ के लोगों ने लगाया एंटी करप्शन टीम पर आरोप।
गिरफ्तार लेखपाल से टीम कर रही है पूछताछ।
सदर कोतवाली के तहसील का है पूरा मामला।
