Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर बलुआ थाने की एंटी रोमियो दल की सीमा द्वारा कस्बा,जीप स्टैंड,संदिग्ध जगहों पर बालिकाओं, महिलाओं से वार्ता कर उनकी सुरक्षा के मद्देनजर

जागरूक  कर आगाह कर रही है। साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए अपील कर रही है कि किसी तरह की घटना होने पर अविलंब इसकी सूचना दे।बालिकाओं व महिलाओं के सुरक्षा

को लेकर बलुआ थाने महिला कांस्टेबल सीमा द्वारा कालेजों व संदिग्ध स्थानों पर पहुंचकर छात्राओं ,महिलाओं से जानकारी ली कि उन्हें स्कूल व बाजार आने जाने में कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है।

महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर  शासन द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर पर फोन कर वीपेन पावर- 1090 ,  महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन

सेवा 112, चाइल्डलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, बलुआ थाना सीयूजी नम्बर पर अपनी सुरक्षा के लिए फोन करें । इस दौरान एंटी रोमियो सीमा ने बताया कि जहां भी लड़को का ग्रुप किसी तरह का

परेशानी खड़ा कर रहा है या कहीं भी  संदिग्ध दिख रहे है उनको कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया जा रहा है । इसके साथ ही लोगों से

अपील की जा रही है कि किसी तरह की घटना होने पर तत्काल पुलिस को सुचित करें। सुचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जायेगा 

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: