.jpg)
मिर्जापुर। विधायक अनुराग सिंह को महामहिम राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश राज्य सडक निधि प्रबंधन समिति में कार्यकारिणी सदस्य नामित किया है।यह समिति मार्ग विकास नीति के अधीन प्रदेश की सडकों के रख रखाव तथा मरम्मत सुदृढ़ीकरण आदि कार्यो का देखरेख करती है।
समिति में विधायक को सदस्य नामित किए जाने पर विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह, सीखड़ मंडल अध्यक्ष प्रमोद पांडेय, चुनार चंद्रहास गुप्ता,कैलहट सर्वेस सिंह,
नरायनपुर डॉ विजय सिंह, जमालपुर नरसिह चौहान, नगर मंडल महामंत्री अभिलाष राय, आलोक श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश सिंह, सभासद गौतम बाबू जायसवाल, किशन मोदनवाल आदि ने उन्हें बधाई दी है।