Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसीः जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने निर्वाचन हेतु नियुक्त संबंधित अधिकारीगण/एआरओ एवं प्रभारी अधिकारियों के साथ सोमवार को कमिश्नरी सभागार में बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार से व्यापक स्तर पर स्वीप एक्टिविटी कराई जाए। बनाए जाने वाले मॉडल बूथों को चिन्हित कर वहां पर आवश्यक तैयारियां समयांतर्गत कर लिया जाय। एफ एस टी, एस एस टी की टीमें सक्रिय रूप चेकिंग का कार्य से कार्य करें। आदर्श आचार संहिता का हरहाल में अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिकारी गण निर्वाचन के दृष्टिगत फील्ड में निकलें और अपने पुलिस काउंटर पार्ट के साथ अपने अपने क्षेत्रों, मतदान केंद्रों का दौरा अवश्य करें। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम, सी विजिल आदि के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवम समयांतर्गत समाधान किए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारीगण अपने अधिनस्थों के साथ बैठकें कर निर्वाचन संबंधी निर्देशों से अवगत करा दें, साथ ही उनका आवश्यक प्रशिक्षण आदि करवा दिया जाय।

    बैठक के दौरान ए डीएम सिटी, ए डी एम प्रशासन, ए डी एम वि/रा, संबंधित ए आर ओ, प्रभारी अधिकारी गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

 

इस खबर को शेयर करें: