वाराणसीः क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बनारस की ओर से चल रही APL match T 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन एनीआर मैदान वाराणसी में किया जा रहा है। इसमें चार टीमें भाग ली है इस क्रिकेट का आयोजन रात में किया गया है इसमें फ्रेंचाइजी टीम में भाग ले सकती है. स्पोर्ट चेयरमैन - किशन यादव -अपूर्व मित्तल सेंट जॉन्स संगठन के मेंबर सेक्रेटरी -निशांत अग्रवाल, हर्षित वही अंपायर कैश आलम, मोहम्मद आलम ने की वाराणसी के सभी व्यापार मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे.
किशन यादव जी ने बताया कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इतनी बिजी दिनचर्या के कारण आपसी समावेश आपसी मिलन हो एक साथ मनोरंजन का साधन के कारण क्रिकेट प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया l
यह बहुत ही लोकप्रिय क्रिकेट व्यापार मंडल की तरफ से किया जाता है प्रत्येक वर्ष इसमें बाहर की टीम नहीं केवल वाराणसी के व्यापार मंडल के टीम खेल सकती है आपसी भाईचारे का प्रतीक है यह मैच सभी व्यापारियों के लिए मनोरंजन का साधन इससे अच्छा विकल्प और कुछ नहीं हो सकता इस मैच को करने के लिए व्यापार मंडल करती है फाइनेंस यह बहुत बड़ा आयोजन किया जाता है.