Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आगामी 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक मुंबई में होने वाले तीसरी ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया समिट के लिए पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) ने   वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल में रोड शो के माध्यम से इसमें ज्यादा से ज्यादा जन भागीदारी करने का आह्वान किया है। कार्यक्रम में उपस्थित पठानकोट परिवहन और जल मार्ग और आया उस मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि इस तीसरे ग्लोबल मैरिटाइम इंडिया सबमिट में मंत्रालय का लक्ष्य 10 लाख करोड़ का निवेश भारत में करवाने का है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार भारत हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है ऐसे में निश्चित रूप से हम यह लक्ष्य हासिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के द्वारा होने वाला रोड शो मैरीटाइम में विकास, सहयोग को बढ़ावा देने और इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में स्टैकहोल्डर्स के लिए नए अवसरों को खोजने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।उन्होंने आगे कहा "गति शक्ति पहल से लेकर महत्वाकांक्षी जल मार्ग विकास परियोजना के द्वारा हमारा लक्ष्य मैरीटाइम सेक्टर की विशाल क्षमता को पहचानना है। बदलाव का यह दौर न केवल हमारे उद्योग को मजबूत करेगा बल्कि सस्टेनेबिलिटी और पर्यावरणीय प्रबंधन में भी सहायक होगा। ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 वह मंच है जहां ये आकांक्षाएं एकरूप होंगी, नई साझेदारियां बनेगी और हमारा यह साझा सपना साकार होगा।''


  वाराणसी के व्यापार सुविधा केंद्र में होने वाले दो सत्रों के इस कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी, अफसर और उद्योगपति मैरीटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यापार और विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा और विचार-विमर्श करने के लिए उपाथित रहे। कार्यक्रम में प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयाल भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अनंत कुमार

इस खबर को शेयर करें: