Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौलीः जिला निर्वाचन अधिकारी चन्दौली के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में समाज के हर तबके के मतदाताओं की भागीदारी हो, और बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लें, इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय ड्योढ़ा के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकली l

रैली के दौरान बच्चे,युवा हो तुम देश की शान, उठो जागो करो मतदान, युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान, खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे और भैया बहना भूल न जाना, वोट देने जरूर जाना, सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।


     इस अवसर पर प्रधानाध्यापक फैयाज़ अहमद ने कहा कि मतदान लोकतांत्रिक व्यस्था की रीढ़ होता है। पांच साल में एक बार हमें यह मौका मिलता है कि हम अपना जन प्रतिनिधि चुन सकें। हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।

इस खबर को शेयर करें: