फीस किताबों मे कमीशन का विरोध *आज दिनांक 5/4/25 को वाराणसी मे प्राइवेट विद्यालय मे मनमानी फिस वसूली, साथ मे किताबों मे कमीशन ड्रेस मे कमीशन हो रहा है जिससे आम नागरिक परेशान हो रहे है, इन विद्यालयों मे अभिवावक के साथ बच्चों का भी शोषण हो रहा है, उपर्युक्त विद्यालय के अन्याय की जांच कर उचित कार्यवाही की माग शाशन प्रसाशन से की गईं है जिसके कार्यवाही के लिए आज वाराणसी नगर मजीस्टेट श्री आलोक वर्मा जी को ज्ञापन दिया गया इस प्रकरण मे उचित कार्यवाही का आश्वासन मिला,आजाद अधिकार सेना के कार्यकर्ता उप जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश जी, श्याम सेठ के साथ जिलाध्यक्ष वाराणसी मनोज विश्वकर्मा जी उपस्थिति थे.