चंदौली बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर शुक्रवार की शाम को क्षेत्राधिकारी रघुराज व थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने घाट का निरीक्षण कर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से जानकारी ली ।
साथ ही घाट पर साफ-सफाई , गंगा नदी में बैरीकेडिंग, प्रकाश के लिए लाइट महिला चेंजिंग रूम,शौचालय,आदि का निरीक्षण किया।
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर 16 जून को गंगा दशहरा है । दूरदराज से हजारो की संख्या में शृद्धालु स्नान दान को पहुचते है ।
घाट पर भीड़ होती है जिसे लेकर क्षेत्रधिकारी ने गंगा में नाव के साथ गोताखोर लगाने का निर्देश दिया ताकि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को
किसी प्रकार की व्यवस्था में कोई कमी न हो । स्नान करने वाले श्रद्धालु महिलाओं की सुरक्षा को लेकर घाट पर,एंटी रोमियो, महिला पुलिस
सहित भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया जाएगा ताकि हर गतिविधि पर हमेशा अपनी नज़र बनाए रखेंगे। उन्होंने गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष
दीपक जायसवाल से अपने वालेंटियर लगाने को कहा । मातहतों को निर्देश देते क्षेत्राधिकारी रघुराज ने कहा कि शृद्धालुओ किसी प्रकार की
कोई कमी नही होनी चाहिए इस दौरान गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल,बृजेश साहनी, राजेश सोनकर ,सुनील पंजाबी, मरकंडे गोताखोर ,सुल्तान आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366