सैयदराजा(चंदौली) नगर पंचायत के वार्ड नं0 11 क़िदवई नगर में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर 40 वर्षीया महिला को गोली मार दी। गोली महिला के कंधे को चीरते हुए उसके सीने में जा फंसी। जिससे लहुलुहान होकर महिला जमीन पर गिर पड़ी। जिसे उसके परिजनों ने तत्काल जिला चिकित्सालय चंदौली ले गये, जहाँ चिकित्सकों ने स्थिति को चिन्ताजनक बताते हुए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बतातें चलें कि पतेरी जिला कैमुर (भभुआ) बिहार निवासी सफिउल्ला अंसारी का मकान नगर पंचायत में भी है। जहाँ उसकी पत्नी दिलकश अपने तीन बच्चे कनीज, नजीम और दिलकुशा के साथ रहती थी। उसका पति सफिउल्ला जे0 सी0 बी0 का चालक है जो अक्सर काम की वजह से महाराष्ट्र में रहता है।
शुक्रवार की अर्धरात्रि में पत्नी दिलकश की तबियत अचानक खराब होने की वजह से उसकी छोटी बहन नसीबा भी बहन के घर रुक गई। नसीबा ने बताया कि रात करीब 11 बजे तीन नकाबपोश बदमाश मुख्य द्वार का दरवाजा की कुण्डी खोलकर घर में घुस गए। आधी रात अचानक आहट सुनकर दिलकश जाग गई और घर में कुछ लोगों को देखा और शोर मचाने पर एक हमलावर ने गोली चला दी जो उसके हाथ को छूते हुए कंधे के पास जा लगी।
नसीबा ने तत्काल अपने भाई तौकीर को मोबाइल से पुलिस को सूचना देने की बात कहीं। इतने में बदमाश दिलकश को मारते पीटते फरार हो गए। घायल महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ से चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए जाँच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विंदेश्वरी प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि प्राथमिक जाँच में घर में चोरी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। वैसे घटनास्थल पर अर्धरात्रि में ही पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के साथ अन्य पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और जाँच पड़ताल की ।
रिपोर्ट- आलिम हाशमी