Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः वर्तमान में एस एसपी माघ मेला प्रयागराज का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉक्टर राजीव नारायण मिश्रा सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी को शासन ने पुलिस उप महानिरीक्षक पद पर प्रोन्नति प्रदान की है।

बताते चले कि डॉक्टर मिश्र 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जिन्हें पूर्व में राम जन्मभूमि अयोध्या में आतंकवादी हमला सफल करने में अच्छी भूमिका निभाने के कारण महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
वीरता पुरस्कार के अतिरिक्त इन्हें सराहनी सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं अन्य विभिन्न अलंकार भी प्राप्त हो चुके हैं।

डॉ मिश्रा पूर्व में  एसएसपी एसटीएफ, एसपी कुशीनगर एसपी , एसटीएफ, एसपी ट्रैफिक नोएडा एवं अन्य जगह महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त रह चुके हैं।

भीड़ प्रबंधन में दक्षता प्राप्त करने के कारण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा डॉक्टर मिश्रा को लगातार चौथी बार माघ मेला प्रयागराज के पुलिस प्रबंधन को चुनौती पूर्ण जिम्मेदारी सुपुर्द की है।

रिपोर्ट रामविलास यादव

इस खबर को शेयर करें: