भारतीय सेना युद्ध में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल की दिशा में तेज़ी से बढ़ रही है। 2026-27 तक AI, मशीन लर्निंग और डेटा एनालिटिक्स को तैनात किया जाएगा। सेना ड्रोन मिशन, रीयल टाइम बैटल मॉनिटरिंग और इंफॉर्मेशन वॉरफेयर पर फोकस कर रही है। IDS के तहत फ्यूचर एनालिसिस ग्रुप बनेगा जो नई तकनीकों का विश्लेषण करेगा। AI अब जंग का सबसे अहम हथियार बनता जा रहा है।