
लखनऊः राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य, उनकी सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य समेत पांच लोगों के खिलाफ लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है.
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के रहने वाले दीपक कुमार स्वर्णकार नाम के एक शख्स ने एमपी एमएलए कोर्ट में स्वामी प्रसाद मौर्या, उनकी बेटी संघमित्रा मौर्या, उनकी पत्नी शिवा मौर्या, बेटे उत्कृष्ट मौर्या, नीरज तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ल और रितिक सिंह के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था. दीपक कुमार का दावा है कि साल 2016 से वह संघमित्रा के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रहा था.
दीपक कुमार ने स्वामी प्रसाद मौर्या, उनकी बेटी संघमित्रा पर बिना तलाक लिए धोखाधड़ी करके दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में पारिवारिक वाद दायर किया है.