![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716974044-whatsapp_image_2024-05-28_at_5.09.06_pm.jpg)
बिभव कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान विभव के वकील ने स्वाति से पूछा, "आपको सीएम आवास पर किसने बुलाया? आपको यह छूट कैसे
मिली?" विभव के वकील ने कोर्ट रूम में स्वाति मालीवाल के CM आवास से निकलने का वीडियो भी दिखाया और FIR में धारा 308 (निर्वस्त्र करने के इरादे से हमला) पर भी सवाल उठाया. उसी समय
स्वाति मालीवाल कोर्ट रूम में रोने लगीं. स्वाति मालीवाल ने विभव की जमानत का विरोध किया. मालिवाल ने कहा, "अगर विभव को कुमार
को जमानत मिली तो मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है." स्वाति के वकील ने कोर्ट में कहा, जैसे ही FIR दर्ज की गई, AAP स्वाति को BJP का एजेंट बता रही है.