![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717050404-whatsapp_image_2024-05-29_at_9.23.22_pm.jpg)
चंदौली जनपद के शहाबगंज स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में कल दोपहर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हो रहा है आगमन रक्षा मंत्री अपने दौरे के दौरान चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित ।
दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियां कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में तैनात हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
स्थानीय प्रशासन ने भी सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया है और सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं।क्षेत्र के लोग भी उत्सुकता से इस कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं,
और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की संभावना है। कार्यक्रम के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।