चंदौली सकलडीहा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंदौली के न्यू ऑडिटोरियम हाल में एकदिवसीय कला, क्राफ्ट एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजन डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में किया गया। इस महोत्सव में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
महोत्सव का शुभारंभ डायट प्राचार्य विकायल भारती द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने बताया कला के माध्यम से शिक्षण सामग्री को रुचिकर एवं ग्राह्य बनाकर प्रस्तुत किया जा सकता है,
बच्चों में रंग संयोजन का प्रभाव दीर्घगामी होता है। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा अपने स्टाल के माध्यम से कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया।
जिसमें प्रतिभागियों द्वारा लिप्पन आर्ट , मधुबनी पेंटिंग, प्राकृतिक दृश्य, जल चित्र, वर्ली पेंटिंग व विभिन्न क्राफ्ट के माध्यम से कला सामग्री को प्रस्तुत किया गया। विभिन्न स्टॉल का भ्रमण कर डायट स्तर पर गठित स्क्रीनिंग कमेटी ने परिणाम प्रस्तुत किया। जिसके अनुसार बरहनी ब्लॉक को प्रथम, नियमताबाद को द्वितीय एवं सदर चंदौली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। व्यक्तिगत श्रेणी में प्रथम स्थान दीपिका, कंपोजिट विद्यालय सुंडेहरा, प्रियंका कुमारी द्वितीय स्थान
कंपोजिट विद्यालय नियमताबाद, तृतीय स्थान प्रिया सिंह, कंपोजिट विद्यालय छिमिया को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कला, संस्कृति महोत्सव के अंतर्गत प्रशिक्षुओं ने नृत्य,गायन को प्रदर्शित किया।
पीएम कंपोजिट विद्यालय दैथा के छात्र अभय कुमार द्वारा शिव तांडव एवं शालिनी गुप्ता द्वारा घूमर नृत्य का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रभारी डॉ० मंजु गुप्ता द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस दौरान डॉ० जितेन्द्र सिंह, डॉ अज़हर सईद, प्रवीण कुमार राय इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आलिम हाशमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)