![Shaurya News India](backend/newsphotos/1734425900-whatsapp_image_2024-12-16_at_6.06.03_pm.jpg)
️पी.सी.ए क्रिकेट अकादमी रामनगर चंदौली में प्रैक्टिस कर रहे आर्यन सिंह अब खेलेंगे विजय मर्चेंट ट्रॉफी।
पी.सी.ए क्रिकेट अकादमी के हेड कोच चिरंजीव गुप्ता ने यह जानकारी दिया की आर्यन सिंह जो की पी.सी.ए क्रिकेट अकादमी में लगभग 2 साल से बहुत ही लगन से प्रेक्टिस कर रहे थे
और आज उनका सेलेक्शन यूपी अंडर - 16 टीम में हुआ जैसे ही यूपी की तरफ से कॉल आया पी.सी.ए क्रिकेट अकादमी में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा
पी.सी.ए क्रिकेट अकादमी के चीफ कोच मिथिलेश सुंदरम एवं सभी खिलाड़ियों ने आर्यन सिंह को अच्छा परफॉर्मेंस करने का हौसला दिया।