Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली तारा जीवनपुर।क्षेत्र के सहरोई गांव में श्री राधा कृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया 
श्री राधा कृष्ण मंदिर पर सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा चल रहा है कथा में भक्ति किरण शास्त्री निधि जी द्वारा कथा सुनाई जा रही है कथा में कृष्ण जन्म की कथा रही वही श्री कृष्ण जन्म उत्सव का दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म रहा जो बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया
कान्हा के जन्म होने से पहले वाराणसी से आए वेदों के ज्ञान रखने वाले ब्राह्मणों ने कन्हैया के जन्म होने के पहले मंत्र उच्चारण कर विधि पूर्वक पूजन कराया जिसमें
 मंदिर परिषद को को रंग-बिरंगे लाइट झालर बत्ती सुंदर-सुंदर पुष्प फूलों से सजाया गया था जो श्री राधा कृष्णा मंदिर जगमग रहा हजारों की संख्या में कथा प्रेमी कृष्ण जन्म उत्सव का आनंद उठाया। 
कथा वाचिका भक्ति किरण शास्त्री निधि ने बताया कि कथा सुनने से स्वच्छता की प्राप्ति होती है जब मन स्वच्छ रहेगी तो भक्ति स्वच्छ रहेगा तो भगवान की कृपा भक्तों पर बरसेगी कृष्ण जन्म होते ही कथा वाचिका ने सोहर गीत गाकर पंडाल में आए महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सब को झूमने पर मजबूर कर दिया
कथा आयोजक श्याम अलंकर मंदिर संजय मिश्रा द्वारा वाराणसी से आए हुए ब्राह्मण का माथे पर तिलक कुमकुम लगाकर  दूर-दूर से चलकर आए साधु संतों का भी आभार प्रकट किया आयोजक मिश्र ने बताया कि मंदिर परिसर में अबकी बार राधा कृष्ण का बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा कि जो यहां पर साधु संत शामिल रहे भंडारे में आए हुए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर घर को लौटे 
संजय मिश्रा, सुशील मिश्रा ह्रिगेंद्र मिश्रा, बंशीधर ,हरिशचंद्र, रामवर ,जगदीश,राहुल कान्हा हरिश्चंद्र हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे

 

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: