Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः ज़ोनल आधिकारी वरुणापार इंद्र विजय के नेतृत्व में आज कुर्की की नोटिस के बाद सारनाथ जोन में तीन भवनों शांति हॉस्पिटल, विपश्यना  गेस्ट हाउस और अनंत मैरिज लॉन पर कार्यवाही उपरांत सभी भवन स्वामियों द्वारा क्रमशः 100000, 50000,50000 रुपये का भुगतान किया गया और जल्द ही समस्त राशि को जमा कर देने  का आश्वाशन दिया गया. कार्यवाही के दौरान सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय , कर अधीक्षक मुन्ना लाल व चंद्रशेखर मौजूद रहे.

रिपोर्ट- रोशनि

इस खबर को शेयर करें: