Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः चकिया  वरिष्ठ अधिवक्ता व बार एसोसिएशन , पत्रकार संघ (उपजा) व भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक द्विवेदी को नामिक अधिवक्ता राजस्व के पद पर नियुक्त किया गया है । 30 वर्षो से राजस्व , दीवानी व फौजदारी मामलों में वकालत कर रहे अशोक द्विवेदी की नियुक्ति पर अधिवक्ताओं , पत्रकारों व भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई । श्री द्विवेदी ने कहा कि विधि व शासन की मंशा के अनुरूप उपजिलाधिकारी , तहसीलदार व राजस्व न्यायालयों में लंबित मुकदमों की पैरवी करके प्रकरण का न्याय पूर्ण निस्तारण कराने में योगदान का पूरा प्रयास होगा। बता दें कि चकिया नगर के सिविल लाइंस निवासी अशोक द्विवेदी ने परास्नातक के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय से विधि की उपाधि 1990 के दशक में हासिल किया ।

संघर्ष शील, मिलनसार अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में इनकी पहचान तहसील सहित जनपद में है । नामिक अधिवक्ता बनाए जाने पर नगर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, उमाशंकर सिंह, रामदुलारे गोंड़ , वरिष्ठ अधिवक्ता हरिमोहन लाल श्रीवास्तव , श्याम बिहारी लाल , ओंकारनाथ मौर्य एडवोकेट , भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष विनय पाठक , व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक व पूर्व सभासद शिवरतन गुप्ता ,सभासद मीना विश्वकर्मा , पूर्व सभासद विजय विश्वकर्मा ,राममूरत कुशवाहा आदि भाजपा कार्यकर्ताओं नें हर्ष व्यक्त किया है।

रिपोर्ट- विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: