आगराः थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के नगला किशनलाल में सुबह के समय काम से जा रहे दलित व्यक्ति पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर मारपीट कि और 5000 नगद लेकर फरार हो गए. जान से मारने और लूट करने की नीयत से तमंचे की बट से पीछे से किया हमला, घायल व्यक्ति के सर में 5 टाँके आए है. साथ ही घमकी दी कि पुलिस को शिकायत की तो जान से मार देंगे फिलहाल पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट- अखिलेश यादव