Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः अतर्रा थाना क्षेत्र में अवैध गांजा की खेती करने वाले को हरे गांजा साथ थाना अतर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 35.2 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद । अभियुक्त अपने घर के बाड़े में करता था अवैध गांजे की खेती ।

पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी अतर्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 02.10.2023 को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना अतर्रा पर मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नगवारा में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के बाड़े में अवैध हरे गांजे की खेती की जा रही है । सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी कर एक अभियुक्त को ग्राम नगवारा में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया । मौके से अभियुक्त के कब्जे से 35.02 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद हुआ है ।


गिरफ्तार अभियुक्त- गया दीन यादव पुत्र सिद्धा यादव निवासी नगवारा थाना अतर्रा जनपद बांदा के विरुद्ध धारा एनडीपीएस एक्ट थाना अतर्रा जनपद बांदा में अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट- सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: