![Shaurya News India](backend/newsphotos/1727419152-whatsapp_image_2024-09-27_at_7.47.19_am.jpg)
मीरजापुर जनपद मुख्यालय पर बरियाघाट से कलेक्ट्रेट तक अटेवा के आह्वाहन पर विभिन्न विभाग के 28 कर्मचारी संगठनो ने सरकार की सरकारी कर्मचारियो की पेंशन योजनाओ के विरोध मे पैदल मार्च किया.
अंजना सिंह मण्डल अध्यक्षा अटेवा मीरजापुर के मार्गदर्शन और दीपक सिंह जिला अध्यक्ष अटेवा के नेतृत्व मे सौकडो की संख्या मे आये कर्मचारियो ने हाथ मे झंडा, बैनर और अपने मांग के समर्थन के स्लोगन लिखी तख़्तियो तथा तिरंगा के साथ नारे बाजी करते हुए शांति पूर्ण मार्च निकला
जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया की सरकार विभिन्न नई पेंशन स्कीम के माध्यम से कर्मचारियो के भविष्य पेंशन को कार्पोरेट कंपनियों और शेयर बाजार की अनिश्चितता के भरोसे छोड़, अपनी नैतिक जिम्मेदारी से मुँह मोड़ रही हैं
गौरतलब हैं की वर्ष 2004 के बाद से सरकारी सेवाओं मे योगदान दे रहे सभी संवर्ग को पुरानी पेंशन से वंचित कर शेयर बाजार आधारित पेंशन योजना लागू की गई हैं,
जिसमे रिटायरमेंट पर कोई गारंटी पेंशन राशि का प्रावधान नहीं हैं. ऐसे मे कर्मचारियो मे अपने भविष्य को लेकर निराश हैं.
मण्डल अध्यक्षा अंजना सिंह ने कहा की जो कर्मचारी 30-35 वर्षों तक सेवा करे उसके भविष्य बुढापे के सहारे पेंशन पर सरकार की नीति और नीयत दोनो ही गलत हैं.
जिन कर्मचारियो के रात दिन मेहनत से सरकारी योजनाएं धरातल पर फलीभूत हो रही है, उनके साथ सरकार का यह व्यवहार ग्राही नहीं हैं. राजनेता तीन तीन चार चार पेंशन ले रहे हैं और कर्मचारियो को बाजार के हवाले कर दिया गया है.
कर्मचारियो ने पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष का संकल्प लिया.
इस अवसर पर विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधियो ने अपने कर्मचारियो के साथ प्रतिभाग किया यथा लेखपाल संघ अध्यक्ष विजय सिंह, मंत्री विनीत त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह,माध्यमिक शिक्षक संघ से रमेश सिंह, सुशील कुमार, लोक निर्माण से मण्डल अध्यक्ष अशोक सिंह,
सिचाई विभाग से अध्यक्ष आशीष सिंह, राम सिंह यादव, अटेवा जिला पदाधिकारी राकेश पटेल, अभिषेक सिंह, सोनू सिंह, आशिक इकबाल, गणेश सिंह, प्रभात श्रीवास्तव, संतोष सिंह, विनोद सरोज, शशि शेखर, विष्णु सिंह, सहित ब्लाक अध्यक्ष जमालपुर सुधीर सिंह मंत्री अविनाश श्रीवास्तव, हालिया अध्यक्ष खेम चंद, मडीहान अध्यक्ष रविंद्र कुमार, मझवा अध्यक्ष अखिलेश चौधरी सहित सैकड़ो कर्मचारियो ने प्रतिभाग किया