
उमेश पाल हत्याकांड में 25-25 हजार का इनाम; शाइस्ता पहले से भगोड़ा घोषित
~~~
प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा भी अब इनामी हो गई हैं। प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने उन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पहले से ही 50 हजार रुपए का इनाम है।
अतीक परिवार की तीनों महिलाएं अब इनामी हो गई हैं। अब तीनों की तलाश तेज कर दी गई है। प्रदेश के सभी जिलों में सूचना भेजी गई है। उमेश पाल हत्याकांड में जैनब फातिमा के साथ ही आयशा नूरी भी आरोपी हैं।
मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में रहने वाले डॉ. एखलाक अहमद की पत्नी आशया नूरी की तलाश में मेरठ में कई बार छापेमारी हो चुकी है। आयशा का पति डॉ. एखलाक पहले ही जेल में बंद है।