Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

जैतपुरा थाना क्षेत्र कें नई बस्ती इलाके मे रहने वाले श्यामबाबू सेठ ने बताया की शुक्रवार दोपहर होली कें समय वह उनके दो पुत्र घर कें बाहर थे इस दौरान निचे कें तल पर रहने वाले किरायेदार और मकान मालिक राड लेकर आये मेरी पत्नी गुड़ियां सेठ 45 वर्ष को मार पिट कर घायल जबकि इसकी सूचना 112 नंबर को देने कें बाद स्थानीय पुलिस को भी दी इस दौरान जब हम लोग जब घर पहुचे तो थाने कें एक उप निरक्षक कें मौजूदगी मे हमें उन लोगो द्वारा गाली गलौज दिया गया और कोई क्या कर लेगा की धमकी भी दी गईं  वही इसकी लिखित शिकायत हमने जब जैतपुरा पुलिस को दी तो उनपर कार्यवाही करने कें बजाये हमको हमारे पुत्र को दोषी बताया गया जबकि घटना कें समय हम और हमारे पुत्र घर मे नहीं थे घटना कें बाद हम घर आये मगर हमारी बात को अनसुना करते हुए हमको हमारे पुत्र को ही दोषी बना दिया   जबकि अगर देखा जाये तो पुलिस अपने कमाड कैमरा से और हमारी मौजदगी कें स्थल पर लगे कैमरा को देखे तो हम लोगो की फुटेज भी मिल जायेगी और मोबाईल का करेंट लोकेशन भी मिल जायेगा घटना कें समय का राड लेकर मारने की वीडियो देने कें बाद भी स्थानीय पुलिस द्वारा सामूहिक मारपीट का रिपोर्ट प्रेसित से संतोषजनक कार्यवाही ना होने से मुक्त भोगी महिला गुड़ियां सेठ ने सोमवार को एक प्रार्थना पत्र देकर उच्च अधिकारियो से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों कें खिलाफ कार्यवाही मांग की है!

इस खबर को शेयर करें: