काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की गई है। इस संबंध में अंतर विश्वविद्यालय अध्यापक केंद्र के वरिष्ठ प्रशासनिक ऑफिसर डॉ नंदलाल ने साइबर थाने में अज्ञात साइबर अपराधी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। घटना 11 और 12 अक्टूबर 2024 की बताई गई है।
बोनाफाइड इनफार्मर के नाम पर की कोशिश
साइबर थाने में डॉ. नंदलाल की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक बीते दिनों से अज्ञात साइबर अपराधी बोनाफाइड इनफार्मर के नाम से संस्था के खिलाफ लगातार अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया। साथ ही शिक्षक और कर्मचारियों को व्यक्तिगत मेल कर उन्हें डरा रहे हैं। जिससे संस्था का रोजाना का कार्य प्रभावित हो रहा है।
वेबसाइट पर 11 और 12 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्तियों ने किया विजिट
इस संबंध में उन्होंने आगे बताया- विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर बीती 11 और 12 अक्टूबर 2024 को अज्ञात व्यक्तियों ने विजिट किया और और जानबूझकर तथ्यों को गलत तरीके से दिखाते हुए यूजीसी और शिक्षा मंत्रालय को मेल कर दिया।
हैक करने की कोशिश का मुकदमा दर्ज
इस संबंध में रजिस्ट्रार को सूचित करते हुए अज्ञात खिलाफ डॉ नंदलाल ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इस मुकदमे को दर्ज कर साइबर थाने की पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1737875738-1849430058.jpeg)