
Bhadohi: ज्ञानपुर विधानसभा के अंतर्गत डीघ ब्लॉक के खेमापुर ग्राम सभा में दबंग और भू माफियाओं द्वारा एक पत्रकार अभिषेक पांडे के पिता धर्मराज पांडे पुत्र विमला संकर को जान से मारने का प्रयास किया ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव करने के बाद उसकी जान बच पाई धर्मराज पांडे का गुनाह यह है कि वे अभिषेक पांडे पत्रकार के पिता हैं ग्राम सभा खेमपुर के मध्य में स्थित तालाब संख्या 210 (क) भूमाफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसको लेकर पत्रकार ने माननीय जिलाधिकारी महोदय से शिकायत किया था जनसुनवाई पोर्टल पर भी दर्ज कराया था उस तालाब को लेकर आज तक कोई कार्यवाही सुनिश्चित नहीं किया गया इसी मामले को लेकर भूमाफिया सक्रिय हो गए पत्रकार अभिषेक पांडे के पिता को जान से मारने का प्रयास किया लेकिन जान से मारने में असफल हुए ग्रामीणों द्वारा बीच बचाव करके घायल धर्मराज पांडे को ब्लाकडीघ अस्पताल पहुंचाया गया।
वहां स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया स्थिति काफी दयनी बनी है अभिषेक पांडे द्वारा कोइरौना थाना पर शिकायत कीया गया कोइरौना थाना अध्यक्ष गीता राय ने अपराधी सीताराम पांडे पुत्र कालीराम, रविंद्र नाथ पांडे पुत्र कालीराम, अजीत पांडे पुत्र कालीराम, आशीष पांडे पुत्र रवींद्रनाथ, एनसीआर धारा.323,504पंजीकृत कर भूमाफियाओं व दबंग की तलाश में जुटी हुई है पत्रकार अभिषेक पांडे का परिवार डरा व सहमा हुआ है कहीं ऐसा ना हो भूमाफियाओं द्वारा देवरिया कांड को दोहराया जाये धर्मराज पांडे ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं कि इन भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही किया जाए वह हम गरीब ब्राह्मण परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए।
रिपोर्ट- रोशनी